साउथ स्टार जीवा और राशि खन्ना की फिल्म 'अगथिया' की नई रिलीज़ डेट आउट, 28 फरवरी को होगी भव्य रिलीज़!

 


रहस्य, फैंटसी और रोमांच से भरपूर फिल्म 'अगथिया: ऐंजल वर्सेज़ डेविल' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। निर्माताओं ने घोषणा की है कि यह बहुप्रतीक्षित फिल्म अब 28 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले यह फिल्म जनवरी के आखिरी शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स और अन्य तकनीकी पहलुओं को और बेहतर बनाने के लिए रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाया गया है। निर्माताओं का कहना है कि वे दर्शकों को एक विश्व स्तरीय सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं।

स्टार कास्ट और निर्देशन

इस फैंटसी-हॉरर-थ्रिलर फिल्म में तमिल सिनेमा के सुपरस्टार जीवा और खूबसूरत व टैलेंटेड अभिनेत्री राशि खन्ना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके अलावा, अर्जुन सारजा, कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर योगी बाबू, और अभिनेता एडवर्ड सोनेनब्लिक भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।

फिल्म का निर्देशन और लेखन पी. ए. विजय ने किया है, जो अपने अलग अंदाज और शानदार कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं। फिल्म के सभी गाने भी उन्होंने ही लिखे हैं।

प्रोडक्शन और निर्माण

'अगथिया: ऐंजल वर्सेज़ डेविल' का निर्माण वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल और वैमइंडिया के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म को डॉ. इशारी के. गणेश और अनीश अर्जुन देव ने प्रोड्यूस किया है।

निर्माताओं ने कहा, "यह फिल्म पारंपरिक हॉरर फिल्मों से अलग होगी। इसमें रहस्य और रोमांच का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को एक बिल्कुल नए स्तर का मनोरंजन प्रदान करेगा।"

भाषाओं और रिलीज़ की जानकारी

फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी में बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जाएगा। इसका टीज़र पहले ही जारी किया जा चुका है और दर्शकों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

अब इंतजार कीजिए 28 फरवरी का, जब यह रहस्य और रोमांच से भरी फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार होगी!


Post a Comment

Previous Post Next Post